मोबाइल से Online Paise Kamane Ke 5 Best तरीके।

आजकल के दौर में स्मार्टफोन हर किसी के पास होता है हर कोई चाहता है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाए अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है ध्यानपूर्वक पड़े और दोस्तों कोई शेयर करें ताकि वह भी कमा सके।

YouTube Shorts कमाई (सबसे Fast तरीका)

क्या करें:

  • मोबाइल से Reals जैसे Shorts Video बनाए शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे टॉपिक है जैसे:- News,Motivations, Facts,और Tech आदि। 
  • वीडियो एडिटिंग के लिए कई सारे ऐप्स है जिनमें बेस्ट एप्स जो है वह कुछ इस तरह है :- Kinemaster, CapCut, InShot आदि। 
  • वीडियो अपलोड करते समय ध्यान दें Trending Hashtag और Attractive Tittle लगाएं। 

कमाई कैसे होगी?

  • 1000 Subscribe +10,000M Shorts View पर आपका YouTube चैनल monetize हो जाएगा। 
  • बाद में आप Affiliate link और Sponcership से भी कमाई कर सकते है। 

Tools:

Blogging से कमाई?

  • Blogger.com पर मोबाइल से Blog बना सकते हैं।
  • कम से कम रोज एक पोस्ट डालने रहती है जो 500-1000 शब्द की होनी चाहिए। 

Tools:

  • Blogger App या Website से कर सकते हो। 
  • Google Docs या Grammarly Keyword से लिख सकते हैं। 

Meesho App से Reselling करके पैसे कमाएं?

क्या करें:

  • Meesho App से सस्ते प्रोडक्ट के फोटो व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टेलीग्राम पर शेयर करें ।
  • आर्डर मिले तो उसे Meesho से उसके एड्रेस पर डिलीवर कर दे। 
  • जो प्रॉफिट या मार्जिन आप रखेंगे वहीं आपकी कमाई है।

App :-

Instagram Reals +Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं?

क्या करें:-

  • किसी भी क्रांतिकारी का अपना एक इंस्टाग्राम पेज बनाएं।
  • Amazon या Meesho से Affiliate लिंक बनाकर Bio में लगाएं।
  • Reals में CTA लगाएं, लिंक Bio में लगे या DM में लगाएं। 

Tools :-

  • कोई भी एडिटिंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Amazon Affiliate Program,

Online Typing करके पैसे कमाएं। 

क्या करें:-

  • नीचे दिए गए एप्स में Task,Typing,आदि। 
  • कई अर्निंग एप है उनसे भी आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।
Apps:- 
  • Google Options Reward 
  • Task Bucks 
  • और भी कई अर्निंग apps है।

Bonus Tips

  • कोई भी एक तरीका अपनाए और उस पर 30 दिन तक फोकस करें।
  • Copy-Paste कामों से बचें 
  • अगर आप इंग्लिश में कमजोर हैं तो हिंदी इंग्लिश कीबोर्ड का उसे करें या फिर फुल हिंदी में काम करें।
आज के टाइम में मोबाइल से पैसा कमाना मुमकिन है और कई सारे तरीका है जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं।
Satyaveer Singh

मेरा नाम सत्यवीर सिंह है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Commerce से 12th किया है। मुझे Banking ओर Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2