PM Kisan Samman Nidhi 20वीं किस्त: क्या इस तारीख को खत्म होगा करोड़ों किसानों का 2000 रुपये का इंतजार?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई थी। इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देना है ताकि वे अपनी खेती की जरूरत है पूरी कर सकें और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें। 

इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर वर्ष कुल 6000 रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते मैं जमा कर दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों मैं दी जाती है- प्रत्येक किस्त मैं 2000 रुपये दिए जाते हैं। योजना पूरी तरह DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से संचालित होती है जिससे कार्यकर्ता बनी रहती है।

योजना का इतिहास और अब तक की प्रगति

अब तक सरकार किसानों के बैंक खातों में लगभग 18 लाख करोड रुपए से ज्यादा ट्रांसफर कर चुकी है। इससे किसने की आर्थिक स्थिति में सुधार तो हुआ ही है साथ ही उन्हें खेती में जरूरी खर्च जैसे बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई आदि के लिए तत्काल धन उपलब्ध हो जाता है।
शुरुआत में यह योजना केवल छोटे और सीमांत किसानों तक सीमित थी जिसके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि थी। लेकिन बाद में इस योजना का दायरा बढ़ाकर सभी किसानों को शामिल कर लिया गया जिससे करोड़ों किसान परिवार को लाभ हुआ।

अब सब की नजर 20वीं किस्त पर है

2025 में Pm Kisan Samman Nidhi Yojana की 20वीं किस्त करोड़ों किसानों को मिलने वाली है पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी जिससे लगभग 11 करोड़ किसानों को 2000 रुपये प्रति किसान के हिसाब से ट्रांसफर किए गए थे।
अब किसानों को बेसब्री से इंतजार है कि 20वीं किस्त कब तक आएगी? अब क्या है इंतजार जुलाई में खत्म होगा या फिर अगस्त तक खींच सकता है, आई इस पर विस्तार में बात करते हैं

20वीं किस्त की संभावित तारीख

पिछले वर्षों के हिसाब से देखें तो किस्त हर 4 महीने में एक बार आती है:
  1. पहली किस्त - दिसंबर से मार्च के बीच
  2. दूसरी किस्त - अप्रैल से जुलाई के बीच
  3. तीसरी किस्त - अगस्त से नवंबर के बीच
19वीं किस्त फरवरी में आ गई थी इसलिए संभावना है कि जुलाई में यह किस्त जारी हो जाए क्योंकि यह 20वीं किस्त का लास्ट महीना है, यह किस्त 18 जुलाई को जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
किसानों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in या फिर अपने फोन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दिए मैसेज से जानकारी प्राप्त करें।

कौन-कौन किस इस किस्त के लिए पात्र हैं

  • ऐसे किस जिन्होंने अपने KYC अपडेट कर रखे हैं।
  • जिनके भूमि रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी नहीं है।
  • ई केवाईसी(e-Kyc) और भूलेख सत्यापन पूर्ण है।
  • पहले किसी किस्त में उनका रूपये रोका  गया ना हो
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो।

किस्त अटकने के कार्ड क्या हो सकते हैं

  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक ना हो।
  • e-kyc अपडेट ना हो।
  • भूमि रिकॉर्ड में त्रुटि।
  • IFSC कोड या बैंक डिटेल में गलती।
  • डुप्लीकेट आवेदन।
अगर आपकी किस्त रुकी है तो सबसे पहले pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपनी स्थिति (Status) चेक करें।

अपना PM Kisan Status ऐसे चेक करें 

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - pmkisan.gov.in
  2. मेनू में ' Farmer Corner' क्लिक करें।
  3. "Beneficiary Status" पर जाएं। 
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें या मोबाइल नंबर से ओटीपी डालें।
  5. सबमिट करें फिर आपकी पूरी किस्त की डिटेल आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

e-kyc कैसे करें?

अब Pm Kisan Samman Nidhi मैं e-kyc अनिवार्य कर दिया गया है।

e-kyc के स्टेप्स:

  1. पोर्टल पर e-kyc सेक्शन में जाएं।
  2. आधार नंबर डालें।
  3. OTP के माध्यम से सत्यापन करें।
  4. KYC सफल होते ही अपडेट का मैसेज आ जाएगा।
अगर ऑनलाइन करने में दिक्कत हो तो CSC केंद्र पर जाकर भी कर सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड 
  2. बैंक पासबुक 
  3. भूमि रिकॉर्ड 
  4. मोबाइल नंबर 
  5. निवास प्रमाण पत्र
इन डॉक्यूमेंट की जानकारी पोर्टल पर सही तरीके से अपलोड या अपडेट करनी चाहिए।

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में आने वाले बदलाव

केंद्र सरकार समय-समय पर Pm Kisan Samman Nidhi Yojana मैं बदलाव करती रहती है ताकि फर्जी बड़ा ना हो और योग्य किसानों को ही इसका लाभ मिल सके इसके बाद सरकार धीरे-धीरे वन नेशन डेटाबेस की तरफ बढ़ रही है।

जरूरी चेतावनी

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में कोई बिचौलिया नहीं होता अगर कोई आपसे इस नाम पर पैसा मांगता है तो तुरंत इसकी शिकायत करनी चाहिए यह योजना पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल है। 

20वीं किस्त पर निष्कर्ष 

जैसा कि सुनने में आ रहा है कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिहार के द्वारा पर जाएंगे जब भी प्रधानमंत्री कहीं के द्वारा पर जाते हैं तभी वह किस्त को ट्रांसफर करते हैं उम्मीद है 18 जुलाई को किस्त ट्रांसफर की जा सकती है।
बड़े किसानों के लिए भले ही यह धनराशि बड़ी ना लगे पर छोटे किसानों को यह राशि बहुत ही आर्थिक मदद प्रदान करती है।

महत्वपूर्ण लिंक

शिकायत कैसे दर्ज करें

अगर आपकी किस्त नहीं आई है तो आप कृषि विभाग ग्राम पंचायत हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

PM Kisan हेल्पलाइन:

📞हेल्पलाइन नंबर:- 155216/1800-115-526/011-24300606
📧 ईमेल:- pmkisan-ict@gob.in

Satyaveer Singh

मेरा नाम सत्यवीर सिंह है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Commerce से 12th किया है। मुझे Banking ओर Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

1 Comments

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2